भारी बारिश में भी 2 किलो सस्ते टमाटर खरीदने के लिए कृषि मंडी में लगा लोगो का ताँता

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। आजकल बाजार में सब्ज़ी के आसमान छूती कीमतों और खासकर 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाले टमाटर ने सभी की रसोई का जयका ख़राब कर रखा है। बड़ी बड़ी कंपनियों तथा होटल ने भी टमाटर के महेगें होने के कारण सलाद तथा कई रेसिपी में होने वाले उपयोग से परहेज करते दिखाई दे रहे है। यहाँ तक की डोमिनोस ने उचित गुणवत्ता के टमाटर ने मिलने का हवाला देते हुए अपने बर्गर से टमाटर को हटा दिया है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों और जनता की सस्ते टमाटर की मांग को देखते हुए राज्य सरकार की कृषि मंडी समिति ने राज्य की अधिकृत मंडी परिसरों में सस्ते दामों पर टमाटर विक्रय करने का फैसला लिया था।

इस क्रम में कोटद्वार के लोग 2 किलो टमाटर ख़रीदने कोटद्वार की कृषि मंडी पहुँचे ,जहाँ टमाटर ख़रीदने से उन्हें भारी बारिश भी नहीं रोक पाई। मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने राज्य सरकार से मिले आदेशों का अनुपालन करते हुए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मंडी परिसरों में आम जनता के लिए सिर्फ 2 किलो टमाटर की खरीद सुनिश्चित करवाई। बता दें की बहुत बड़ी मात्रा में टमाटर उत्पादन करने वालों राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश से टमाटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा पैदावार कम होने की वजह से टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बालासौड़ सब्जी विक्रेता रामू का कहना है की कुछ लोग तो केवल टमाटर भाव पूछकर तथा छूकर ही आगे निकल जाते है।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *