सपना वर्मा
बिजनौर। होटल सिद्धि रॉयल केसल में न्यू शमा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड यूनानी कंपनी ने सीएमई का आयोजन किया। न्यू शमा सीएमई में जिले भर के सभी डॉक्टर्स , हकीम,रिटेलर शामिल हुए। सेकडो की तादाद में आए सभी डॉक्टर और हकीमों को न्यू शमा कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी। प्रोसविन प्रोस्टेड के लिए रौलफीन बी.पी के लिए, डी पैन दर्द के लिए ,डी गैस पेट गैस के लिए आदि जानकारी दी। आयोजन में आए सभी को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया।सीएमई का संचालन कम्पनी के ए एस एम शाहिक सैय्यद ने किया, कंपनी के जर्नल मैनेजर अनवारूल हक़ , डिपो इंचार्ज रशीद अहमद, जेड एस एम नदीम सिद्दिकी, कंपनी के डॉक्टर हकीम अब्दुर रशीद , सेल्स ऑफिसर आमिर अंसारी व शहजाद ख़ान, सुपर स्टॉकिस्ट अयान जीलानी, आयुर संस्थान इमरान मारूफ व शोएब अंसारी, शफी दावखाना जयपुर से हकीम जफर व काशिफ,हमीद एजेंसी आसिफ शमसी व अफजल शमसी ने इस मौसम में आए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया और सब का स्वागत किया। हाफिज दवाखाना बिजनौर हाफिज फहीम ने तिलवत से शुरुवात की ओर हाफिज दानिश ने अपने हाथो से तैयार किया एक तोहफा दे कर कंपनी के लोगो का शुक्रिया अदा किया और सभी ने होसलाफजई की।शाहिक सैय्यद ने बताया कि कंपनी सीएमई पूरे देश में कश्मीर से ले कर कन्या कुमारी तक करवाएगी और जल्दी ही दूसरी सीएमई मुरादाबाद और अलीगढ़ में करवायेगी।