न्यू शमा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड यूनानी कंपनी ने किया सीएमई का आयोजन 

सपना वर्मा

बिजनौर। होटल सिद्धि रॉयल केसल में न्यू शमा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड यूनानी कंपनी ने सीएमई का आयोजन किया। न्यू शमा सीएमई में जिले भर के सभी डॉक्टर्स , हकीम,रिटेलर शामिल हुए। सेकडो की तादाद में आए सभी डॉक्टर और हकीमों को न्यू शमा कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी। प्रोसविन प्रोस्टेड के लिए रौलफीन बी.पी के लिए, डी पैन दर्द के लिए ,डी गैस पेट गैस के लिए आदि जानकारी दी। आयोजन में आए सभी को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया।सीएमई का संचालन कम्पनी के ए एस एम शाहिक सैय्यद ने किया, कंपनी के जर्नल मैनेजर अनवारूल हक़ , डिपो इंचार्ज रशीद अहमद, जेड एस एम नदीम सिद्दिकी, कंपनी के डॉक्टर हकीम अब्दुर रशीद , सेल्स ऑफिसर आमिर अंसारी व शहजाद ख़ान, सुपर स्टॉकिस्ट अयान जीलानी, आयुर संस्थान इमरान मारूफ व शोएब अंसारी, शफी दावखाना जयपुर से हकीम जफर व काशिफ,हमीद एजेंसी आसिफ शमसी व अफजल शमसी ने इस मौसम में आए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया और सब का स्वागत किया। हाफिज दवाखाना बिजनौर हाफिज फहीम ने तिलवत से शुरुवात की ओर हाफिज दानिश ने अपने हाथो से तैयार किया एक तोहफा दे कर कंपनी के लोगो का शुक्रिया अदा किया और सभी ने होसलाफजई की।शाहिक सैय्यद ने बताया कि कंपनी सीएमई पूरे देश में कश्मीर से ले कर कन्या कुमारी तक करवाएगी और जल्दी ही दूसरी सीएमई मुरादाबाद और अलीगढ़ में करवायेगी।

  • Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *