संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आजकल बाजार में सब्ज़ी के आसमान छूती कीमतों और खासकर 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाले टमाटर ने सभी की रसोई का जयका ख़राब कर रखा है। बड़ी बड़ी कंपनियों तथा होटल ने भी टमाटर के महेगें होने के कारण सलाद तथा कई रेसिपी में होने वाले उपयोग से परहेज करते दिखाई दे रहे है। यहाँ तक की डोमिनोस ने उचित गुणवत्ता के टमाटर ने मिलने का हवाला देते हुए अपने बर्गर से टमाटर को हटा दिया है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों और जनता की सस्ते टमाटर की मांग को देखते हुए राज्य सरकार की कृषि मंडी समिति ने राज्य की अधिकृत मंडी परिसरों में सस्ते दामों पर टमाटर विक्रय करने का फैसला लिया था।
इस क्रम में कोटद्वार के लोग 2 किलो टमाटर ख़रीदने कोटद्वार की कृषि मंडी पहुँचे ,जहाँ टमाटर ख़रीदने से उन्हें भारी बारिश भी नहीं रोक पाई। मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने राज्य सरकार से मिले आदेशों का अनुपालन करते हुए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मंडी परिसरों में आम जनता के लिए सिर्फ 2 किलो टमाटर की खरीद सुनिश्चित करवाई। बता दें की बहुत बड़ी मात्रा में टमाटर उत्पादन करने वालों राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश से टमाटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा पैदावार कम होने की वजह से टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बालासौड़ सब्जी विक्रेता रामू का कहना है की कुछ लोग तो केवल टमाटर भाव पूछकर तथा छूकर ही आगे निकल जाते है।