संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार नगर निगम वार्ड नंबर 38 उत्तरी झंडीचौड़ के पार्षद अमित नेगी ने अपनी जीवन संगनी स्वेता नेगी के जन्मदिवस को पर्यावरण फ्रिन्ड्ली रूप में मनाया। सावन महीने के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी जीवन संगनी के साथ मिलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गोकुल सिंह नेगी पार्क में देवदार का वृक्ष रोपण किया।
साथ ही ईश्वर से पूरे परिवार के साथ साथ सभी लोगों के जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर पार्षद अमित नेगी ने कहा की आज का दिन उनके लिए बहुत खास है इसलिए उन्होंने संकल्प लिया है की हरेला पर्व के अवसर पर पूरे भाबर क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के 500 पौधे रोपें जायेंगे।