संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी स्टार्टअप नीति-2023 के तहत उद्योग विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्टार्ट अप बूट कैंप का प्रथम दो दिवसीय कैंप, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के सहयोग से राजकीय पालिटैक्निक उत्तरकाशी में आयोजित किया गया. महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, उत्तरकाशी द्वारा अवगत कराया गया कि यह बूट कैंप प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं इन बूटकैंप के माध्यम से स्टार्टअप आइडिया चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है
और आइडिया को बिजनेस में कन्वर्ट करने के लिए इनक्यूबेशन समेत विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाते हैं. उन्होंने कहा उत्तरकाशी जैसे दूरदराज के जनपदों में बूट कैंप आयोजित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे युवा स्टार्टअप लेकर आए और राज्य की पलायन समेत बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सकें. नवाचार विचारों को माननीय मुख्यमंत्री के स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के महाप्रबंधक शैली डबराल, प्रबंधक दीपेश चौधरी, प्रधानाचार्य पोलिटैक्निक उत्तरकाशी प्रदीप कुमार चमोली महाविद्यालय उत्तरकाशी के प्राचार्य डा० मधु थपलियाल, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून के प्रोफेसर सचिन घई व आशीष थपलियाल द्वारा प्रतिभागियों को बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी दी गई