संदीप बिष्ट
कोटद्वार। टी.सी.जी वेलफेयर सोसाइटी ने स्वर्गीय त्रिभुवन चंद्र घिल्डियल की २७ जयंती काशीरामपुर तल्ला स्थित निर्मला कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच मनाई। अतिवृष्टि एवं लगातार बादल फटने के घटनाओं से बेघर हुए कुष्ठ रोगियों को स्वर्गीय त्रिभुवन चंद्र घिल्डियल की जयंती पर राशन किट प्रदान किया तथा जरुरी हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर टी.सी.जी वेलफेयर सोसाइटी की सचिव दीर्घा ने कुष्ठ रोगियों के पावं स्पर्श कर उन्हें गले लगते हुए उनकी पीड़ा को साझा किया। टी.सी.जी वेलफेयर सोसाइटी सन 1996 से कोटद्वार तथा सम्पूर्ण उत्तराखंड के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक कोटद्वार सिम्बलचौड़ स्थित टी.सी.जी पब्लिक स्कूल का संचालन कर रही है। विद्यालय के छात्र परीक्षा परिणाम,व्यवहार तथा समाज के हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे है। कहा की उसी क्रम में टी.सी.जी वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक मूल्यों को ध्यान में रखकर शिक्षा,खेल,व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ साथ संस्कारों का विकास करती है। कहा की आधुनिक मशीनी युग में जहाँ संवेदनाये शून्य होती जा रही है वहाँ केवल बच्चे ही है जो कोमल भावनाओं को सुरक्षित रख पाते है। परन्तु गरीबी और संसाधनों का अभाव के कारण गरीब बच्चे सही रूप में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नहीं कर पाते है और नशे की गिरफ्त में आसानी से आ जाते है। इसलिए बच्चो के भविष्य को विशेष महत्व देते हुए टी.सी.जी वेलफेयर सोसाइटी आपदा पीड़ित क्षेत्र में सांय के समय बच्चों में कौशल विकसित करने के लिए नृत्य, क्राफ्ट,खेलकूद,सेल्फ डिफेंस,कम्प्यूटर,सिलाई,तथाअन्य रोजगार परक कोर्सेस का संचालन करेगी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार रोज़गार परक शिक्षा पाकर स्वयं को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ सके। कहा की समिति द्वारा नियमित कॉन्सलिंग के माध्यम से बच्चों की निर्णय क्षमता को भी बढ़ाया जाता है। इसलिए उन्होंने आपदा पीड़ित क्षेत्र के अभिभावकों एवं बच्चो से आह्वान किया की अपनी रूचि अनुसार अपना नाम समिति को जल्द से जल्द सौंप दें ताकि जल्द से कार्यकलापों को सुचारु किया जा सके।
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…