एकेश्वर में लाख नाटक की दी शानदार प्रस्तुति

पौड़ी। दगड्या ग्रुप एकेश्वर द्वारा लाश नामक नाटक का दूसरा मंचन सीआरसी एकेश्वर के सभागार में किया। दगड्या ग्रुप के तत्वावधान में एकेश्वर में स्थानीय विद्यालय के छात्रों के साथ 15 दिवसीय थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें लाश नामक नाटक तैयार किया गया। नाटक लाश का पहला मंचन एकेश्वर के ग्राम बिंजोलि में किया गया था। लाश नाटक एक बुजुर्ग की कहानी है जिस को घर से निकाल दिया जाता है उसके बाद वह बहुत सी समस्याओं से जूझते हुए मर जाता है।

नाटक के जरिए समाज में फैली संवेदनहीनता, सामाजिक असमानता एवं बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को दिखाया गया। नाटक प्रस्तुति को देखने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर ,श्री गुर राम राय एकेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज एकेश्वर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय एकेश्वर के छात्र व छात्राओं एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। नाटक के लेखक एवं निर्देशक आशीष नेगी थे। नाटक में पिता के भूमिका में सूजल, बाबा के रोल में नीरज बडोला, पुलिस वालों के रोल में प्रियांशु, इशांत अक्षय रावत, पत्नी, स्थानीय महिला के रूप में खुशी स्थानीय महिला, सहेली के रूप में ऋतु पत्रकार, स्थानीय महिला के रूप में सपना जोशी, पेपर वाले के रूप में ललित थापा बच्चे के रोल में वेदांत पसबोला, गुंडे के रोल में विवेक नेगी रचित पांडे, कैमरा मैन के रोल में कविंद्र ने दमदार किरदार निभाया नेता की आशीष नेगी थे। इस अवसर पर लीगल लिटरेसी क्लब जीआईसी, एकेश्वर के छात्रों ने लोगों को विधिक जानकारियां भी दी साथ ही साथ कानून संबंधी किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश राय, भूतपूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी सुनील रावत, आशु भाई ने अपने विचार रखे संजीव, आशु, गौरव आदि शामिल रहे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *