पौड़ी। मानसिक रूप से बीमार एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। महिला के पति ने कोतवाली पौड़ी पुलिस को गुमुशदगी की रिपोर्ट देकर सकुशल वापसी की गुहार लगाई। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना ऋषिकेश क्षेत्र की है। लिहाजा मामले की जांच पड़ताल व खोजबीन ऋषिकेश पुलिस करेगी। पौड़ी निवासी उत्तम प्रकाश मलासी दो दिन पूर्व मानसिक रूप से बीमार अपनी 45 वर्षीय पत्नी अनंता को बस से बैठाकर देहरादून ले जा रहे थे। इसी दौरान वह पानी पीने के लिए देवप्रयाग मे रूक गए। इस दौरान बस स्टार्ट होकर ऋषिकेश की ओर चल पड़ी और वे देवप्रयाग से टैक्सी पकड़कर ऋषिकेश पहुंच गए। ऋषिकेश के बस अड्डे में बस के परिचालक ने बताया कि उसने उनकी पत्नी को नटराज चौक पर उतारा था। लेकिन वे नटराज चौक पर अपनी पत्नी को ढूंढने पहुंचे तो वह मौके पर नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पत्नी को अलग- अलग जगहों पर खोजा। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उत्तम प्रकाश ने थक हारकर कोतवाली पौड़ी में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। वहीं कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल ऋषिकेश का है, लिहाजा मामले में जांच पड़ताल व महिला खोजबीन ऋषिकेश पुलिस ही करेगी।