महर्षि कण्व गंगा गौधाम गौशाला में रक्षित ने विधानसभा अध्यक्ष और गौवंशों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

नगर निगम कोटद्वार की काशीरामपुर तल्ला स्थित महर्षि कण्व गंगा गौधाम गौशाला हमेशा से ही सामाजिक और उन्नत कार्यों के लिए चर्चा में बनी रही है। कड़क पहाड़ी एनिमल रेस्क्यू टीम ने गौशाला में निराश्रित गौवंशो के बीच जन्मदिन मनाने का ट्रेंड आरम्भ किया था, जो आज समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहा है।

आज देखते ही देखते कई सामाजिक प्राणी इस प्रकार के प्रेरणादायक आयोजन से प्रेरित होकर निरंतर अपना और अपने परिवारजनों का जन्मदिन निराश्रित गौवंशो के बीच मना रहे है। इसी क्रम आज रक्षित सिंगल अपना जन्मदिन मनाने के लिए महर्षि कण्व गंगा गौधाम गौशाला पहुंचे, जहाँ उन्होंने निराश्रित गौवंशो के बीच जन्मदिन मनाने से पूर्व निराश्रित पशुओं की सेवा की और पशुओं के उपचार के लिए दवाइयों की व्यवस्था की।

आज उनके जन्मदिन की सबसे रोचक बात रही कि  महर्षि कण्व गंगा गौधाम के कार्यों तथा प्रस्तावित नंदीशाला स्थल का निरीक्षण करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने हाथो से रक्षित को केक काटकर खिलाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने निराश्रित गौवंशो के बीच जन्मदिन मनाने को शानदार पहल बताया और साथ ही अन्य

सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी आगे आकर गौ सेवा करने के लिए आग्रह किया। बता दें कि रक्षित सिंघल पेशे से इंजनीयर है और उनका सामाजिक कार्यों में सदैव समर्पण देखने को मिलता है। इस अवसर पर रक्षित ने कहा की निराश्रित गौवंशो के बीच एवम विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के साथ जन्मदिन मानना उनके लिए कभी न भूले जाने वाला पल है।

साथ ही कहा की उनसे और उनके परिवारजनों से निराश्रित गौवंशो के लिए जो भी सेवा हो पायेगी उसे करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने गौशाला में जन्मदिन मानाने के लिए राजेंद्र जजेडी को भी बधाई दी।
इस अवसर पर पशु प्रेमी विक्रांत भंडारी, रूचि नेगी, सत्यप्रकाश ढौंडियाल, शालू रावत, अनीता शर्मा, संजीव थपलियाल , संगीता, नितिन,  मीनू डोबरियाल, ऊषा थपलियाल, पंडित दिनेश बौंठियाल आदि लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नए साल पर नृसिंह मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    नए साल के पहले दिन, बुधवार को ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) स्थित भगवान नृसिंह मंदिर और शंकाराचार्य गद्दी स्थल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस साल शीतकालीन यात्रा प्रारंभ होने…

    ला नीना के चलते हिमालय में होगी खूब बर्फबारी व बारिश

    उत्तराखंड में रविवार से अधिकतर इलाकों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप है। मैदानी इलाकों में शीतलहर तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *