बॉबी पंवार सचिवालय के गेट पर नोटों से भरी गड्डी लेकर पहुंचे

उत्तराखंड सचिवालय में आज साल के पहले ही दिन अचानक बेरोजगार संघ के धमकने से सचिवालय सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल बॉबी पंवार के नेतृत्व में कई युवा सचिवालय में आए थे। इस दौरान उन्होंने सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। बॉबी पंवार नोटों की गड्डियों से भरी अटैची लेकर पहुंचे थे।

बॉबी पंवार ने सचिवालय के गेट पर नोटों से भरी अटैची निकाली तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल बॉबी पंवार अपने साथियों के साथ सचिवालय गेट पर पहुंचे थे। नए साल के पहले दिन ही इस तरह अचानक बॉबी पंवार और उनके साथियों के पहुंचने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। दरअसल पिछले दिनों बॉबी पंवार पर सचिवालय में आकर एक सीनियर आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था। जिसके बाद से ही सचिवालय में प्रवेश को लेकर सख्ती की जा रही थी।

  • बेरोजगार संघ का सचिवालय पर हल्ला बोल
  • सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलने पर जताया विरोध
  • सचिवालय में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप

खास बात यह है कि बॉबी पंवार अपने साथ नोटों से भरी एक अटैची और दो बैग लेकर आए थे। उनका आरोप था कि सचिवालय में केवल ऐसे लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जो सचिवालय में अधिकारियों के फायदे की बात करते हैं। बॉबी पंवार ने सचिवालय के गेट पर पहुंचकर विरोध करते हुए प्रवेश दिए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

सूचना मिलते ही तमाम सचिवालय के सुरक्षाकर्मी गेट पर पहुंच गए। इसके अलावा आसपास के पुलिस के जवान भी सचिवालय में बुलाए गए। हालांकि इसके बावजूद बेरोजगार संघ के युवाओं का विरोध जारी रहा। बॉबी पंवार का कहना था कि शाम 5 बजे तक इंतजार करते हैं। अगर उससे पहले प्रवेश नहीं मिला तो फिर सूटकेस लेकर अंदर जाने की अनुमति मांगी जाएगी।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *