बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ बाल शोषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नगर निगम कोटद्वार के मोटाढांग स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाल शोषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर बच्चों के साथ पोक्सो एक्ट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज समाज में यदि उनके साथ कहीं भी कोई गलत कृत होता है तो उनके लिए सरकार द्वारा कड़ा कानून बनाये गये है। कहा कि बच्चों के साथ गलत होने पर चुप न बैठकर नजदीकी थाने व चौकी में शिकायत दर्ज करनी चाहिए। इस प्रकार के गलत कृत्यों के लिए फास्ट ट्रैक में मुकदमें की कार्यवाही के लिए कड़े से कड़े प्राविधान बनाये गये है।

ऋतु खण्डूडी ने कहा कि समाज में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए पोक्सो एक्ट कानून बनाया गया है ताकि समाज को सुधारने का कार्य हो सके और पोक्सो एक्ट में मामला आने पर भारतीय कानून में उचित कार्यवाही का प्रावधान है। कहा की बच्चियों के साथ गलत कृत होने की दशा में उन्हें निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक परमयश स्टडी हब के प्रबंधक विवेक भारती और बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत को बधाई दी। उन्होंने ए.एच.टी.यू यूनिट को बच्चों के बीच लगातार जागरूकता कार्यक्रम को करने के लिए कहा। इस अवसर पर ए.एच.टी.यू प्रभारी कोटद्वार सुमन लता, जीजीआईसी प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य, सिमरन बिष्ट, आशीष रावत, मनमोहन, प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    PRESS CLUB HARIDWAR के चुनाव का हुआ आगाज, 30 ने लिया नामांकन पत्र

    PRESS CLUB HARIDWAR नामांकन के साथ प्रेस क्लब चुनाव का आगाज हो गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए तीन व महासचिव पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन…

    NUJ UTTARAKHAND के निवर्तमान एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विजन और मिशन पर क्यों हुए सख्त……!

    NUJ UTTARAKHAND की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया।’ इस दौरान एनयूजे के निवर्तमान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *