pauri gharhwal बहेडा़खाल क्षेत्र में HP गैस एजेंसी सतपुली की नियमित आपूर्ति शुरू।

अभिषेक नेगी सवांददाता

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कोट के सुदूरवर्ती क्षेत्र बहेडाखाल में HP शिवा गैस सर्विस सतपुली एजेंसी की क्षेत्र में प्रतिमाह दिनांक 4 को निर्धारित की गई है, जनपद विकास समिति गढ़वाल के लगातार प्रयासों के बावजूद ये सुविधा क्षेत्र में लम्बे समय के बाद शुरू हुई है

इसमें क्षेत्र के लोगों में उत्साहित देखने को मिला, पूर्व प्रमुख एवं जनपद विकास समिति के अध्यक्ष मदन सिंह नयाल ने बताया कि क्षेत्र में एक दर्जनों से अधिकतर गैस कनेक्शन सतपुली एजेंसी से प्राप्त है

जिससे क्षेत्र के लोगों का समय व्यर्थ होता था, इसलिए क्षेत्र में गैस एजेंसी पर्याप्त पूर्ति हेतु महीने की 4 तारीख को निर्धारित किया गया जिससे लोगों को सुविधा मिल सके, उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि प्रत्येक माह की 4 तारीख को जिस किसी उपभोक्ता को गैस सर्विस की आवश्यकता हो वह निर्धारित तिथि को यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं

यह भी पढ़े:uttarkashi news उत्तराखंड की लोक संस्कृति वनस्पतियों का धार्मिक और औषधीय महत्व

pauri gharhwal

समिति के जनसंपर्क सचिव/ युवा नेता अमन नयाल ने बताया कि जनपद विकास समिति गढ़वाल की यह समिति आमजनमानसों की सुविधा हेतु संकल्पित है उन्होंने लोगों से समिति में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आग्रह किया, जिससे समिति इस प्रकार की क्षेत्र में हो रही असुविधा से प्रशासन को अवगत करा सके, जिससे कि क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *