ईद पर कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें अफसर

पौड़ी। बकरीद पर्व को लेकर पौड़ी की एसएसपी ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। अफसरों की ऑन लाइन बैठक लेते हुए एसएसपी ने इस दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा। एसएसपी ने कहा कि चारधाम यात्रा के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए ईद की नमाज सड़क पर न अदा हो इसका भी ध्यान रखा जाए।

मंगलवार को सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए एसएसपी श्वेता चौबे ने अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में बकरीद को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर दिया। कहा कि स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाए और विभिन्न सम्प्रदाय के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए। बैठक में चर्चा करते हुए एसएसपी ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अफसर सतर्क रहें। चारधाम यात्रा की यातायात व्यवस्था को देखतु हुए मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबंधक बकरीद को शान्तिपूर्वक संपन्न कराए और नमाज रोड़ पर अदा न की जाए। एलआईयू निरीक्षक को सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लाने के लिए कहा गया।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *