संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार के अभिभावक शिक्षक संघ की आम सभा में निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल को 25 वीं बार अध्यक्ष चुना गया। अभिभावक शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। आम सभा में सर्व समिति से छात्र हित व विद्यालय हित के अनेकों प्रस्ताव पास किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने कहा कि अभिभावक शिक्षक संघ का उद्देश्य विद्यालय में उच्च स्तरीय शैक्षिक वातावरण तैयार करना और छात्रों के भविष्य का निर्माण करना है। कहा गया कि अभिभावक विद्यालय में समय-समय पर आकर अपने पाल्य की रिपोर्ट लेते रहे। वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन चौहान व मुकेश रावत ने अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया। पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक छात्र की उन्नति व शैक्षिक वातावरण विगत वर्षों की भांति किया जायेगा जहाँ सुधार की आवश्यकता होगी उस पर कार्य भी किया जाएगा। मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच अभिभावक द्वारा समय-समय पर करने के लिए जोर देते हुए कहा की छात्र-छात्राओं के हित में जो भी होगा वह हम सब मिलकर करेंगे। वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश रावत एवं मनमोहन चौहान की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमे महेंद्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत उपाध्यक्ष(पदेन) , डॉ. पद्मेश बुड़ाकोटी सचिव, संगीता देवी उपसचिव, रईस अहमद सलमानी कोषाध्यक्ष, दिनेश कौशिक सदस्य अभिभावक , सरिता देवी सदस्य अभिभावक , मुकेश रावत सदस्य शिक्षक, नेत्रपाल सिंह, मनमोहन सिंह चौहान ,अनूप सिंह नेगी, संजय रावत, विशेष आमंत्रित सदस्य सादर सिंह रावत चुना गया।
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…