अधिवक्ता स्व. जगमोहन भारद्वाज को किया याद

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की एक गोष्ठी का आयोजन कोटद्वार बालासौड़ में किया गया। गोष्ठी के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक , उत्तराखंड नशाबंदी परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता स्व. जगमोहन भारद्वाज की दूसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने कहा कि अधिवक्ता जगमोहन भारद्वाज ने अपना जीवन नशाबंदी के लिए समर्पित किया औ नशा को ही सब बुराईयों की जननी माना। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने कहा कि अधिवक्ता भारद्वाज जीवन भर जनसरोकारों से जुड़कर नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा करते थे, नशाबन्दी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। गोष्ठी का संचालन कैलाश भारद्वाज ने किया तथा गोष्ठी में गोवर्धन भारद्वाज , महेशानंद भारद्वाज, ममता भारद्वाज, अंजु भारद्वाज, प्रवेश नवानी, ओमप्रकाश बर्थवाल , नन्दलाल धनगर, अनुराधा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *