संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रिण होकर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था लायंस क्लब डिग्निटी कोटद्वार ने अन्नापूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया। लायंस क्लब डिग्निटीद्वारा तीलू रौतेली चौक कोटद्वार में मानवता की सेवा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए अन्नापूर्णा कार्यक्रम के तहत 250 से अधिक ज़रूरतमंद और निर्धन लोगों को राजमा चावल बाँटा। बता दें लायंस क्लब डिग्निटी वर्षभर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट संयोजक डॉ. खट्टर, अध्यक्ष राजेश बत्रा, डॉ. आशीष, आशीष अग्रवाल, अवधेश चमोली,हुकुम सिंह नेगी,हितेश गोयल,मनीष लूथरा,पूर्व अध्यक्ष रोहित बत्ता, बृजेश अग्रवाल, प्रशान्त रस्तोगी, डॉ. रोबिन सिंह आदि ने सहयोग किया।
UTTARAKHAND NEWS अल्मोड़ा, नैनीताल देखा डीएम बसंल का कार्य, जनमानस के कार्यों में रहते हैं तत्परः धन सिंह रावत
UTTARAKHAND NEWS शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिह रावत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।…