संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में ग्रीन पल्स सोसाइटी, ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड और सिद्धबली मंदिर समिति द्वारा संयुक्त रूप से सीड बॉल वितरण अभियान शुरू किया गया। ग्रीन पल्स सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे आराध्य सीड बाल अभियान के तहत पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले एक हजार यात्रियों को सीड बाल वितरित किए गए।
लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पौधारोपण के लिए बड़े स्तर पर संसाधन तथा सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है जबकि, सीड बाल के जरिए सीमित संसाधनों से बहुत बड़े क्षेत्र में पौधारोपण किया जा सकता है। कहा कि जरूरी यह है कि क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप सीड बाल में बीज रखे जाएं। समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की इनके द्वारा किये जा रहे प्रयास भविष्य के लिए लाभकारी साबित होंगे। इस अवसर पर श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.जे पी ध्यानी ने की अभियान की सराहना करते हुए कहा की वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान बेहद आवश्यक हैं।उन्होंने अभियान को सफल करने के लिए मंदिर समिति की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंसल ने कहा कि सोसाइटी क्षेत्र के विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चों को भी सीड बाल वितरित करेगी, ताकि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढे। साथ ही समिति द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले विभिन्न वाहनों में सवार एक हजार से अधिक यात्रियों को 4000 से अधिक सीड बाल वितरित किये गए। साथ ही यात्रियों से आग्रह किया गया कि इन सीड बाल को उन क्षेत्रों में डालें , जहां पेड़ों की संख्या कम है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बंसल ,डॉ. मोहन कुकरेती, दिग्विजय सिंह, योगेश जोशी, प्रशांत कुकरेती ,मंदिर समिति के कई सदस्य और ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम् नेगी, एवम स्वयंसेवक अर्जुन रावत आदि शामिल रहे।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…