
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रिण होकर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था लायंस क्लब डिग्निटी कोटद्वार ने अन्नापूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया। लायंस क्लब डिग्निटीद्वारा तीलू रौतेली चौक कोटद्वार में मानवता की सेवा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए अन्नापूर्णा कार्यक्रम के तहत 250 से अधिक ज़रूरतमंद और निर्धन लोगों को राजमा चावल बाँटा। बता दें लायंस क्लब डिग्निटी वर्षभर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट संयोजक डॉ. खट्टर, अध्यक्ष राजेश बत्रा, डॉ. आशीष, आशीष अग्रवाल, अवधेश चमोली,हुकुम सिंह नेगी,हितेश गोयल,मनीष लूथरा,पूर्व अध्यक्ष रोहित बत्ता, बृजेश अग्रवाल, प्रशान्त रस्तोगी, डॉ. रोबिन सिंह आदि ने सहयोग किया।