संदीप बिष्ट
देहरादून। मानिसक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के कार्यों को आई.टी.बी.पी के आई.जी संजय गुंजयाल (आई.पी.एस) ने प्रशंसा पत्र देकर सरहाया। आई.जी ने आई.टी.बी.पी के जवानों के लिए मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और जागरूकता के लिए पूर्व के दिनों में कार्यशाला आयोजित करने के लिए फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) को प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
बता दें की फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी द्वार आई.टी.बी.पी के जवानों के लिए मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और जागरूकता पर कार्यशाला एवं काउंसिलिंग प्रदान की गई थी। जिससे जवानों को मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने में सहायता मिली है।
आई.जी संजय गुंजयाल ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्था द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करती है और मानसिक क्षेत्र में निरंतर विकास और जागरूकता के लिए नये प्रयोग और अनुसंधान करती रहती है। इस अवसर पर भूमिका भट्ट और डिप्टी कमांडेंट देशरत्न आदि उपस्थित रहे।