हल्द्वानी पुलिस द्वारा टप्पेबाजी व चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को माल सहित किया गिरफ्तार

दिनांक – 16.04.2024 को उत्तराखण्ड पुलिस के जवान श्री संजय सिंह राणा की पत्नी श्रीमति नीमा राणा जो *विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रूद्रपुर से हल्द्वानी के लिए मैजिक वाहन में* आ रही थी इस दौरान *अज्ञात चोरों द्वारा उनके बैंग में रखे जेवरात व नगद धनराशि को चोरी कर लिया।*
घटना पुलिस के सिपाही के परिजन के साथ घटित होने पर इस संबंध में * प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा तत्काल संज्ञान* लेते हुए * प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* को मामले के खुलासे हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशन में * उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व* में *पुलिस टीम का गठन* करते हुए घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये इस संबंध में * दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी टीपीनगर व उनकी टीम द्वारा* उच्चाधिकारीयों के निर्देश के क्रम में *अज्ञात अभियुक्तों के संबंध में लगातार जानकारी जुटाते हुए , पूछताछ* तथा पुलिस टीम द्वारा मैनुअली पतारसी सुरागरसी करते हुए *दिनांक – 18.05.2024 को घटना में लिप्त 03 अभियुक्तों को चोरी किये गये सम्पूर्ण माल सहित काशीपुर रोड रूद्रपुर से गिरफ्तार* किया गया है।
पूछताछ में बताया कि उनका एक गैंग है जो भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर टैम्पू, मैजिक व बस स्टैण्ड के आस-पास रैकी करते हैं इस दौरान अपने साथ सामान ले जाने वाले लोगों को चिन्हित कर जिस वाहन में वो बैठते हैं उसमें गैंग के सदस्य भी बैठ जाते हैं और मौका देखकर यात्री का बैग/ अटैची आदि ब्लैड आदि से काटकर खोलकर उसके अन्दर से किमती सामान चोरी कर लेते हैं।

अभियुक्त गण इससे पूर्व भी जनपद रामपुर बरेली व रूद्रपुर से टप्पेबाजी के मुकदमों गिरफ्तार किये जा चुके हैं जिनका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।
उपरोक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी पर एफआईआर न0- 208/24 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-

(1) सद्दाम S/O खुर्शीद निवासी हमीदाबाद थाना- बिलासपुर जिला- रामपुर उ0प्र0
(2) एहसान अली S/O शेर मोहम्मद निवासी हमीदाबाद थाना- बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0
(3) नवाब अली पुत्र भूरे निवासी- हमीदाबाद थाना – बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0

बरामदगी-

1- एक सोने की नथ,
2- चाँदी की 02 जोडी पायल
3- एक जोड़ी सोने के कान के झूमके
4- एक सोने का मांग टीका
5- एक जोड़ी सोने की पौंची
6-एक सोने की लौकेट
7- 1000/- रूपये नगद

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट प्रभारी चौकी टीपीनगर जनपद नैनीताल
2-अ0उ0नि0 राजेन्द्र मेहरा चौकी टीपीनगर जनपद नैनीताल
3-हे0कानि0 इशरार नबी सीसीटीवी
4-कानि0 तारा सिहं चौकी टीपीनगर
5- कानि0 अनिल टम्टा चौकी टीपीनगर

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *