◆ ब्लाक प्रमुख राणा ने कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कोटद्वार। स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खंड द्वारीखाल में भी अब प्रतिदिन कचरा एकत्र करने के लिए कचरा संग्रहण वाहन घूमा करेगा। ब्लाक मुख्यालय से आज कचरा संग्रहण वाहन को ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कचरा फैले होने से कई प्रकार की बीमारियॉ फैलती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी स्वच्छता के प्रति आमजन मानस को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में शौचालय बन चुके हैं व राज्य सरकार द्वारा कूड़ा फैलाने वालों को जुर्माने से दण्डित करने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि द्वारीखाल ब्लाक को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने के लिए यहां के प्रत्येक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि को स्वच्छता मिशन में सहयोग करना होगा तभी हमारा विकास खण्ड स्वच्छता कार्यक्रम में अग्रणी रहेगा। प्रमुख राणा ने कहा कि समस्त क्षेत्रवासियों को “एक ही नारा, साफ सुथरा हो द्वारीखाल हमारा” व ” स्वच्छ द्वारीखाल, सुंदर द्वारीखाल”संदेश के तहत स्वछता मिशन में सहयोग करना होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख राणा ने कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उक्त वाहन विकास खण्ड के बाजार क्षेत्रों की दुकानों व मार्गों से सटे गांवो से कूड़ा एकत्र कर डम्पिंग जोन तक ले जायेगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली, सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्या दत्त रतूडी, एडीओ पंचायत जयदीप रावत, एडीओ समाज कल्याण हरपाल रावत, एडीओं सहकारिता केदारदत्त कण्डवाल, प्रशासनिक अधिकारी कुमलानन्द बलोधी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक व विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी महिलाएं सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।