संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार देवीरोड, पदमपुर स्थित माँ कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 9 जुलाई 2023, रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्रवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच के साथ ही मुफ्त दवाईयाँ भी दी जाएँगी। रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच तथा उपचार किया जायेगा। इसके अलावा अस्पताल द्वारा शिविर के दौरान लैब टेस्ट , डिजिटल एक्स-रे पर 30 प्रतिशत और सिटी स्कैन जाँच पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
माँ कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.भरत वीर सिंह ने क्षेत्र के आम जनमानस से निःशुल्क जाँच शिविर का लाभ उठाने के अपील करते हुए कहा की शिविर के दौरान एडमिट होने वाले मरीजों का इ.सी.एच.स एवं आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त ईलाज किया जायेगा। कहा की अस्पताल प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध है तथा अक्टूबर 2021 से आयुष्मान योजना तथा दिसंबर 2022 से इ.सी.एच.स के माध्यम से लगातार मरीजों का मुफ्त ईलाज कर रहा है।
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…