संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भारती देवी एजुकेशनल फाउंडेशन विगत दो वर्षों से दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों के लिए नि:शुल्क विद्यालय का संचालन एवं मानव सेवा का कार्य करती आ रही है। झण्ड़ीचौड़ पूर्वी श्री आदि संकरा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ग्राम मलेथी सतपुली ने दिव्यांग बच्चों की उच्च शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य के लिए 100000 की धनराशि संस्था को भेंट की। कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रक्तपुरष दलजीत सिंह , मंजू सिंह , ठाकुर सुंदर सिंह चौहान, नीलम चौहान ,इंदु नौटियाल , बुद्धि बल्लव ध्यानी , पुष्पेंद्र राणा, जनार्दन बुड़ाकोटी तथा नम्रता कंडारी को संस्था अध्यक्ष कमलेश कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज सेवी नम्रता कंडारी ने बच्चों को खाद्य पदार्थ भी वितरित किये।
बता दें कार्यक्रम से एक दिन पूर्व मेक्सिको( रूस) से संत योगी भाई ने दिव्यांग बच्चों के बीच पहुँचकर उनका मार्गदर्शन किया तथा दिव्यांग बच्चों के लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रबंधिका रिनी लखेड़ा तथा शिक्षिका हेमा जदली और मेघा ने सहयोग किया।