धामपुर। समीपवर्ती ग्राम आमखेड़ा का एक परिवार पूना महाराष्ट्र में जा बसा था जहां परिवार में एक शादी समारोह था तभी इसी बीच परिवार के छोटे बड़े लोनावाला की धुसीवाला झील में धुमने निकल गया और वहां अचानक तेज पानी आने लगा तो बीच में दस लोग फंस गए जिसमें बच्चे भी शामिल थे बाकी लोग झील से बाहर थे तभी आसपास के लोगों ने बहुत प्रयास किया लेकिन तमाम उपाय के बीच पानी का बहाव बढ़ता ही गया और सोलह लोगों के ग्रुप में दस लोग बीच में थे
जो तमाम कोशिशों के बाद भी तेज़ बहाव में बह गए जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच लोगों को रैसकयू टीम तलाश कर रही है पहाड़ी झरने के तेज बहाव से एक साथ दस लोगों को बहते हुए बाकी लोगों की चीख-पुकार मच गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई जबकि यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर गांव में कोहराम मच गया वहीं पुरी घटना से रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि कि गर्मी के चलते महिला पुरुष बच्चे नहाने के लिए कहीं भी चल देते हैं और बराबर कहीं ना कहीं आएं दिन दर्दनाक मौत हो चुकी है इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें और अकारण नदियों झीलों झरने और नहरों की तरफ खुद भी नहीं जाएं और बच्चों को भी नहीं जानें दे