संदीप बिष्ट
गैरसैंण। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के तत्वाधान में आयोजित बाल विधानसभा में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद कर विधानसभा सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी साझा की | विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजन समिति को बाल विधानसभा का सत्र भराड़ीसैण विधानसभा भवन में आयोजित करने के सुझाव के फलस्वरूप बाल विधानसभा का द्वितीय सत्र भराड़ीसैण विधानसभा भवन के परिसर में आयोजित किया गया । वहीँ चतुर्थ बाल विधानसभा 2022 के द्वितीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों को सम्बोधित किया तथा विधानसभा की कार्यवाही व प्रश्नकाल सत्र के संबंध में प्रतिभागियों से वार्तालाप की ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह 70 बाल विधायक प्रदेश के लाखों बच्चों के साथ-साथ देश के भविष्य के भी प्रतिनिधि हैं। ऐसे जागरूक बच्चे देश की समस्याओं के समाधान और भविष्य में नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। कहा की इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को लोकतंत्र, सरकार, चुनाव, वक्ता का महत्व, नीतियों का प्रभाव, और न्यायपालिका के जिम्मेदारियों केविषय में सीखने का मौका मिलता है। विधानसभा में होने वाली वक्तव्यों, वोटिंग प्रक्रिया, और संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में जानकारी उन्हें मिलती है। बाल विधानसभा बच्चों को समाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में सोचने, विचार करने और अपने विचारों को व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। बता दें कि बाल विधानसभा का दो दिवसीय सत्र रविवार से गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में चल रहा है |
बाल विधानसभा में चयनित 70 बाल विधायकों द्वारा बाल मुख्यमंत्री, बाल विधानसभा अध्यक्ष, बाल नेता प्रतिपक्ष के अलावा, बाल कैबिनेट मंत्रियों का निर्वाचन किया जाता है। तत्पश्चात बाल विधानसभा का गठन किया जाता है जिसमें राज्य के ज्वलंत मुद्दों, रजनीतिक गतिविधियों, स्वास्थ्य मिशन, कानून व न्याय व्यवसथा, पेयजल, विद्युत समेत विभिन्न समस्याओं पर बाल सदन में चर्चा हो सके । आयोजित बाल विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री रोहित परिहार ,बाल उपमुख्यमंत्री दीक्षा खर्कवाल,बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक, बाल विधानसभा उपाध्यक्ष भूमिका रौथाण सहित सभी 70 बाल विधायकगणों ने विधानसभा में चर्चा की।
कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा० गीता खन्ना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रभारी सदस्य विनोद कपरवाण, प्लान इण्डिया के अधिकारी गोपाल थपलियाल, ब्लॉक प्रमुख गैरसैंण शशि सोरीयाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष कस्तूरबा देवी आदि उपस्थित रहे|