संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। रिखणीखाल के लोगों के सम्मान में प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, साहित्यकार एवं इतिहासकार डॉ. ख्यात सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया। विशिष्ट अतिथि रूप में मनोहर देवरानी ब्लाक प्रमुख रिखणीखाल , राजेंद्र सिंह रावत ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश चंद्र बलोदी,क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी रावत,ग्राम प्रधान कर्तिया शर्मिला गुसाईं उपस्थित रहे। बाल कलाकारों तथा महिलाओं ने थडिया ,चौफला गीत , नृत्य ,नंदा देवी राजजात यात्रा डोली झांकीआदि रंगारंग प्रस्तुति दी। राजेंद्र सिंह रावत ने रिखणीखाल के इतिहास पर प्रकाश डाला तो वहीँ क्षेत्रीय विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने कहा की हमे अपने पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए एक जुट एक मुट्ठ होना पड़ेगा।
खेल ,साहित्य ,शिक्षा एवं राजनीतिक क्षेत्र में में उत्कृष्ट कार्य करने और रिखणीखाल का मान बढ़ाने के लिए प्रवासी लोगों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। वहीँ देश के लिए शहादत देने वाले वीर जवान शहीद हरेंद्र सिंह नेगी के पिता ठाकुर सिंह नेगी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। निर्भीक पत्रकारिता के लिए चंद्रेश लखेडा एवं आशीष बलोदी, युवा लोक गायक करण रावत, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद प्रदेश में ही सेवाएं देने के लिए डॉ अलका चौहान , युवा समाजसेवी शिवानंद लखेड़ा को सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार के लिए , दिनेश चंद्र कुकरेती को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षी संरक्षण में अनूठा कार्य करने के लिए ,उमेश सिंह चौहान अगड़ी को गरीब ,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए ,सुप्रसिद्ध लोक गायक रमेश भारद्वाज व श्रवण भारद्वाज लोक संस्कृति एवं लोक गायन के क्षेत्र में तथा शोभा रावत को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर पहाड़ की सुगंद को महसूस करवाने के लिए प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन में आयोजकों द्वारा पहाड़ी व्यंजनों से बने भोज की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी तथा आयोजन समिति के सदस्य ठाकुर सिंह रावत , उमेद सिंह नेगी , अमर सिंह नेगी ,भारत सिंह नेगी ,विकास देवरानी , आर्नर0कैप्टन दीवान सिंह रावत , अमित नेगी नैना एंटरप्राइज घमंडपुर ,जॉनी रावत आशीर्वाद ट्रेडर्स, पूनम नेगी ,संतोष नेगी , देवेंद्र सिंह नेगी , देवेश्वरी चौहान, रेनू रावत ,अनीता रावत ,सुरजी बिष्ट ,बिना देवी , राखी देवी, सुरेंद्र बिष्ट , विजेंद्र मेंदोला, विपिन मेंदोला , अमित नेगी , सादर सिंह रावत गांव, आशीष देवरानी ,संतोष नेगी ,देवेंद्र नेगी,सुरेंद्र बिष्ट,अमित रावत दुर्गापुर आनंद प्रकाश ,अनूप नेगी ,पंक्तिल रावत ,नीरज रावत, हिमांशु नेगी , अंकित रावत दिल्ली फॉर्म आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन धनपाल सिंह रावत एवं विकास देवरानी ने सामूहिक रूप से किया।
Leave a Reply