भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाला आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मोर्चा

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि के कारण 28 जुलाई को कौड़िया मिलेट्री कैंप कोटद्वार को जोड़ने वाला पुस्ता ढह गया था तथा कोटद्वार क्षेत्र के कई घरों में मलवा भर गया था। घरों में भरे मलवे को हटाने के लिए शासन प्रशासन की टीमें आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार गति से मलवा हटा रहा है।

परन्तु अधिक क्षेत्र में मलवा भरने से प्रयास नाकाफी हो रहे है। जिससे घरों एवं क्षेत्र में गंदगी जमने के कारण बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मोर्चा संभाला। उनके नेतृत्व में बीजेपी की स्थानीय टीम ने प्रभावित स्थानों पर जाकर मलवा हटाने का कार्य शुरू किया। टीम ने आपदा के कारण प्रभावित एवं बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय से मलवा साफ़ किया ताकि बच्चों के पठन-पाठन में बाधा न पहुंचे। बता दें की जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा के जिला स्तर से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता आमजन की सहायता के लिए 28 जुलाई की रात से ही निरंतर कार्य कर रहे है ताकि जनजीवन प्रभावित न हो और सभी प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं उनकी समस्त टीम ने गरीब लोगों के साथ मिलकर भोजन किया ताकि समाज में एक सामंजस्य का माहौल बना रहे। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आपदा की इस घड़ी में साथ खड़े होने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया। भाजपा टीम द्वारा मीट मार्केट, आम पड़ाव, प्राइमरी स्कूल कोडिया,निंबूचौड, सतीचौड सहित सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और शासन प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाये।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *