संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के कारण पिछले माह की 13 जुलाई को कोटद्वार को भाबर क्षेत्र से जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल ढह गया था। जिस कारण भाबर क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र समेत 35 गांवों का संपर्क कोटद्वार से कट गया था। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वैकल्पिक मार्ग को 21 दिनों के भीतर युद्धस्तर पर बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशन में विभाग द्वारा मालन नदी पर 300 मीटर पैच पर ह्यूमपाइप की मदद से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। वैकल्पिक मार्ग बनने से भावर के औद्योगिक क्षेत्र समेत 35 गांवों के लिए आज से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिससे भारी वाहनों के साथ ही इस मार्ग पर स्कूटी, बाइक, कार, स्कूल बसों, ट्रकों का संचालन भी होने लगा है । विधानसभा अध्यक्ष ने भारी वर्षा होने पर क्षेत्रीय लोगों से मालन नदी पर बने इस वैकल्पिक मार्ग का इस्तमाल न करने की अपील भी की। बता दें अभी वैकल्पिक मार्ग की सुरक्षा के दृष्टिगत 30 टन से अधिक भार वाले वाहनों को फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है।