जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (चम्पावत) के आदेश अनुसार
टनकपुर रोडवेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें
पीएलबी अमित कुमार ..ने स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को सफर के दौरान सतर्क रहने एवं लोगों को सरकार से मिलने वाले कई लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी
पी एल वी. किरन जोशी ने लोगों को नशे से दूर रहने के सलाह दी
पी एल वी. राधिका अधिकारी ने लोगों को अपने घर एवं घर के आस पास साफ सफाई रखने हेतु सलाह दी साथ ही लोगो को निशुल्क कानूनी पुस्तके वितरण कि
अमित कुमार, किरन जोशी,राधिका अधिकारी,
पी एल वी तहसील श्री पूर्णागिरी टनकपुर जिला (चम्पावत)