ऑपरेशन इस्माइल आभियान के तहत एएचटीयू हरिद्वार ने किया बालक का रेस्क्यू

संदीप बिष्ट
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन इस्माइल आभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नोडल अधिकारी जूही मनराल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के प्रभार में जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने इस्माइल आभियान के तहत भौतिक सत्यापन के दौरान गुमशुदा बालक- बालिका /महिला -पुरुष चौकी हर की पौड़ी क्षेत्र से एक बालक को रेस्क्यू किया जो कि एक चाय की दुकान के पास लावारिश गमगीन हालत में खड़ा था। मौके पर पूछताछ के दौरान बालक ने अपना नाम अंशुल पुत्र स्व: मूंगा लाल एवं स्व जानकी देवी उम्र 11 वर्ष बताया। जोकि घर से अपने चाचा -चाची व दादी को बिना बताए रेल के माध्यम से हरिद्वार पहुँच गया था। बच्चे का तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां काउंसलिंग के बाद राजकीय बालगृह रोशनाबाद में संरक्षण दिलवाया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठेत के निर्देशानुसार तत्काल टीम गठित कर बालक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।
टीम में उपनिरीक्षक जयवीर रावत, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल चाo दीपक चंद ,कांस्टेबल मनोज तथा महिला कांस्टेबल आदि द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गई ।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *