संदीप बिष्ट
कोटद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों के अनुपालन में कोटद्वार यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को यातायात के नियमों, नशा एवं साईबर अपराधों के दुष्परिणामों के प्रति कानूनी जानकारी दी गई।
उत्तराखंड मित्र पुलिस टीम से इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह, एस.आई संतोष कुमार एवं एस.आई रामकरण द्वारा संवैधानिक सुधारात्मक कानून के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न नियमों एवं स्वयं के अनुभवों को साझा किया गया। टीम द्वारा बच्चों को माता-पिता व गुरुजनों के संरक्षण में ही अनुशासित दिनचर्या एवं भविष्य निर्माण में ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने पुलिस टीम का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा की वर्तमान समय में बच्चों के सामने सहनशीलता, संस्कारों व भावी जीवन हेतु मार्ग निर्देशन की अति आवश्यकता है और इस प्रकार के आयोजनों से एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।
Leave a Reply