उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रही मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बसब बेकाबू होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख- पुकार मच गई।
हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा गंगोत्री हाईवे पर झाला पुल के पास हुआ है। बस में सवार यात्री गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा बस में मध्य प्रदेश के यात्री सवार थे। बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।
घायलों का रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को बस से बाहर निकालकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सड़क हादसे में बस में सवार चार से पांच यात्री घायल बताए जा रहे हैं।