काशीरामपुर तल्ला स्थित गणपति पंडाल में विराजे विघ्नहर्ता

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन द्वारा विगत वर्ष की भांति गणेश उत्सव को धूम धाम से मनाया जा रहा है। समिति की पूरी टीम प्रातः 10 बजे भगवान गणपति की प्रतिमा लेने नजीबाबाद के लिए निकल पड़ी। नजीबाबाद मूर्ति स्थल पर पहुंचकर ढोल नगाड़ों तथा विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही भगवान गणपति जी अपने रथ में विराजमान हुए। नजीबाबाद से कोटद्वार का पूरा मार्ग गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों से गूँज उठा।
भगवान गणेश के रथ के कोटद्वार लकड़ी पड़ाव मालगोदाम पहुँचते ही रथ यात्रा की प्रतीक्षा में खड़ी समस्त कीर्तन मंडली और मातृशक्ति ख़ुशी से झूम उठी। मालगोदाम से गणपति पंडाल के लिए निकली रथ यात्रा में कीर्तन मंडली और मातृशक्ति ढोल नगाड़ों की धाप में नृत्य और गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों के साथ गणपति पंडाल पहुँची। पंडाल में पहुँचने पर श्री राम कथा वाचक आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा गणपति के सिंहासन पर विराजमान होने पर गणपति को लड्डू और मोदक का भोग लगाया। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी कड़क पहाड़ी ने मातृशक्ति और कीर्तन मंडली का आभार व्यक्त करते हुए कहा की 7 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक विघ्नहर्ता सिँहासन पर विराजमान रहेंगे। कहा की जो भी भक्त दर्शन के लिए आना चाहता हो उनका श्री गणेश के दरबार में हार्दिक स्वागत है। साथ ही कहा की 17 सितंबर को पूर्व के वर्ष की भांति हर्षोउल्लास के साथ श्री सिद्धबली मंदिर के समीप बहने वाली खोह नदी में विसर्जित किये जायेंगे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *