शिक्षक डाॅ० सौरभ मिश्र को मिला शिक्षक सम्मान

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में कार्यरत शिक्षक डाॅ० सौरभ मिश्र को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार माननीय उपजिलाधिकारी महोदय कोटद्वार सोहन सिंह सैनी द्वारा उनकी कार्यकुशलता, पठन-पाठन के कार्यों तथा विद्यालयी गतिविधियों जैसे मिल-डे-मील आदि के सकुशल सम्पादन तथा उत्कृष्ट कार्य के उपलक्ष में दिया गया। डाॅ० मिश्र एक शिक्षक होने के साथ-साथ एक सामाजिक व्यक्ति भी हैं उनके द्वारा 23 बार रक्तदान दिया गया। डाॅ० मिश्र भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ, नयी दिल्ली की ओर से उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि बनकर कायेम्बटूर गए थे जहाँ उन्होंने डिजिटल साक्षरता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और उत्तराखण्ड की डिजिटल साक्षरता पर अपने विचार रखते हुए उत्तराखण्ड की डिजिटल साक्षरता से सम्बन्धित वास्तविक आंकड़ो एवं वास्तिविक स्थिति पर प्रकाश भी डाला। डाॅ० मिश्र दुगड्डा विकासखण्ड स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में विभागीय योगदान के अलावा तहसील कोटद्वार द्वारा संचालित कार्यक्रमों/दायित्वों में भी समय-समय पर प्रतिभाग करते आ रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि की सराहना प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट अतुल कुकरेती , खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चन्द भी कर चुके है। इस अवसर पर गुरुबचन सिंह अध्यक्ष रोटरी क्लब ,डी०पी० सिंह, सचिव तथा क्लब के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *