शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 शिक्षकों को मिला वीर चंद्र सिंह गढ़वाली शिक्षक सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 शिक्षकों को मिला वीर चंद्र सिंह गढ़वाली शिक्षक सम्मान
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर अपर नगर निगम कोटद्वार के प्रेक्षागृह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभांरभ विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने दीप प्रज्जवलन कर किया। शिक्षक समुदाय की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा की शिक्षक समाज का स्तंभ होता हैं और शिक्षक के द्वारा किए गए कठिन परिश्रम और समर्पण से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। शिक्षक न केवल ज्ञान का दीप जलाते हैं, बल्कि समाज को दिशा और प्रेरणा भी प्रदान करते हैं तथा बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं और उन्हें जीवन की सही दिशा दिखाते हैं। आपकी भूमिका अमूल्य है और समाज आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा।
कहा की शिक्षक दिवस पर आप सभी के योगदान को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
साथ ही शिक्षकों से आग्रह किया कि वे हमेशा अपने कार्य में उत्कृष्टता बनाए रखें और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें क्यूंकि शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयासों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
शिक्षकों की मेहनत और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन करनी चाहिए। आपकी मेहनत और समर्पण का मूल्यांकन समय के साथ होता है, और हम आपके योगदान की सदैव प्रशंसा करते रहेंगे।
अपने उद्बोधन में ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को नमन करते हुए कहा कि पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल थे। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है, देशभक्ति से ओत-प्रोत उनका जीवन हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
समारोह में विजेंद्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ ,वंदना भारद्धाज प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी , रेनू नेगी प्रधानाचार्या आर्य कन्या इंटर कॉलेज , डॉ.रश्मि बुड़ाकोटी प्रोफेसर शिक्षा मनोविज्ञान, मुकेश रावत , प्रवक्ता आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार ,परितोष रावत जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पौड़ी,धर्मेंद्र सिंह नेगी प्राथमिक शिक्षक , उमा रावत सेवा निवृत शिक्षिका , रिद्धि भट्ट प्राथमिक शिक्षिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारीखाल , शकुंतला बुड़ाकोटी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार, अनिल बलूनी राजकीय उच्च प्राथमिक शिक्षक, सुमंगला पोखरियाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कला देहरादून, सम्पति नेगी सेवानृवित सहायक अध्यापिका कोटड़ीढांग तथा श्याम सिंह ढांगी राष्ट्रीय चैम्पियन कोच उपक्रीड़ा अधिकारी राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार सहित 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में कोटद्वार का नाम रोशन करने वाले सार्थक कंडवाल को भी सम्मानित किया गया।

वहीँ अकादमिक श्रेष्ठ पुरस्कार से रितेश अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को नवाजा गया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति के कार्यों की सराहना करते हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन कर रहे डॉ. राकेश मोहन ध्यानी की प्रशंसा करते हुए ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा की उन्हें डॉ. ध्यानी से मंच संचालन की कला सीखनी है।
इस दौरान वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, अनीता आर्य, उमेश त्रिपाठी, नीरू बाला खंतवाल, कमल नेगी, रजत भट्ट, सुनील रावत, सोनिया असवाल, मानेसवारी बिष्ट, मीनू डोबरियाल, गायत्री भट्ट, उर्मिला कंडारी, रानी नेगी, पूनम खंतवाल, अनिरुद्ध ध्यानी, महेश जुगरान, संजीव थपलियाल, कैप्टन जे एम धस्माना, पिंकी खंतवाल, विजय रावत, राजेंद्र जाजेडी आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    operation identification: डीआईजी कलानिधि ने तैयार करायी रेंज के 29420 अपराधियों की कुंडली

    operation identification मेरठ परिक्षेत्र में अपराधियों की कुंडली तैयार करा ली गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मेरठ रेंज के सभी थानों में आपरेशन पहचान के तहत उनका…

    CM DHAMI ने लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एण्ड लेक फ्रन्ट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

    CM DHAMI ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ संजय ड्राइव, सागर, मध्य प्रदेश में आयोजित लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एण्ड लेक फ्रन्ट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट लोकार्पण कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *