उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा दिवली के तत्वाधान में विकास खण्ड यमकेश्वर में एन.आर.एल.एम. महिला स्वयं सहायता समूह के वित्त पोषण कैंप का आयोजन किया गया। वित्त पोषण ऋण शिविर में 30 स्वयं सहायता समूह को लगभग 54 लाख व अन्य विभिन्न योजनाओं के 60 लाख से अधिक का ऋण वितरण किया गया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय ने वहां उपस्थित महिलाओं को अधिक से अधिक से स्वरोजगार स्थापित करते हुए अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लोगों को समय पर लेना चाहिए, जिससे स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत कर बन सकेगी। इसके अलावा उन्होंने बैंकिंग योजनाओं की जानकारी भी दी।
वित्त समन्वयक धंनजय प्रसाद भट्ट ने बताया कि जनपद पौड़ी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा 1100 स्वयं सहायता समूह के सीसीएल वितरण कर जनपद में अग्रणी बैंक के रूप में काम किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को बैक लिंकेज में 10 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह को वित्त पोषित किया जा चुका है।
वित्त पोषण शिविर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गोयल, शाखा प्रबंधक दिवली अमित काला, प्रभारी खंड विकास अधिकारी जगमोहन सिंह बिष्ट व विभिन्न गांव से आई हुई 30 महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी, क्षेत्रीय कृषकों के अलावा बैंक के उद्यमी कृषकों द्वारा ऋण शिविर में प्रतिभा किया गया।