चमोली समळौ॑ण वन की स्थापना की

जनपद चमोली के विकास खंड पोखरी के वार्ड नं एक में नव वर्ष के आगमन पर समलौ॑ण आन्दोलन के ब्लॉक संयोजक श्री राजपाल कोटियाल जी ने विभिन्न प्रजातियों कागजी, नींबू, संतरा, अमरूद,सेब, अखरोट,भीमल,कचनार,बा॑ज इत्यादि के 200समलौ॑ण पौधे सम्पूर्ण गांववासियों के सहयोग से रोपकर समलौ॑ण वन की स्थापना कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान पोखरी श्रीमती सुन्दरी कोटियाल जी ने किया।

चमोली  समलौ॑ण वन के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं श्री राजपाल कोटियाल जी ने लिया, उन्होंने कहा कि प्रक्रति के संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधों का वृक्षारोपण करना चाहिए। संसार में मानव समस्त जीवों में से एक सर्व श्रेष्ठ प्राणी है।

इसलिए प्राकृतिक संतुलन को बचाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी है।

chamoli garhwal

यह भी पढ़ें:बेगूसराय सो रहा था पूरा परिवार, घर में लग गई आग… दो मासूम समेत चार की जिंदा जलकर मौत

चमोली    श्री कोटियाल जी ने कहा कि यह वन भविष्य में हमें पशुओं के लिए चारापत्ती,ई॑धन के रूप में लकड़ी,फल आदि अनेक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त होंगे, और स्वरोजगार का साधन भी बनेगा,उक्त अवसर पर समलौण सेना की महिलायें श्रीमती राजनीती देवी, शान्ति देवी , सुमन, इन्दू, पूनम आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    PRESS CLUB HARIDWAR के चुनाव का हुआ आगाज, 30 ने लिया नामांकन पत्र

    PRESS CLUB HARIDWAR नामांकन के साथ प्रेस क्लब चुनाव का आगाज हो गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए तीन व महासचिव पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन…

    NUJ UTTARAKHAND के निवर्तमान एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विजन और मिशन पर क्यों हुए सख्त……!

    NUJ UTTARAKHAND की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया।’ इस दौरान एनयूजे के निवर्तमान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *