उत्तराखंड मित्र पुलिस के जवान निभा रहे कर्तव्यनिष्ठता के साथ साथ मानवता का धर्म

संदीप बिष्ट
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को हमेशा से ही मित्र पुलिस का दर्जा दिया जाता रहा है। मित्र पुलिस के अर्थ को उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने कई बार जरूरतमंदो के लिए उत्कृष्ट मानवीय सेवाओं से साबित कर दिखाया है। थाना डालनवाला, देहरादून में तैनात कांस्टेबल उमेश गिरी ने वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी से प्रेरणा पाकर मानवता का धर्म निभाते हुए एक बार फिर मित्र पुलिस का नाम रोशन कर दिया है। कांस्टेबल उमेश गिरी मात्र एक फ़ोन कॉल पर देहरादून स्थित दून अस्पताल में ऐडमिट जरूरतमंद डेंगू पेशेंट को एस.डी.पी डोनेट करने पहुंचे जिनकी प्लेटलेट्स 10000 से कम हो चुकी थी और जीवन खतरे में था। उन्होंने 90 मिनट की रक्त जाँच में सफल होने के बाद डेंगू पेशेंट को रक्तदान के माध्यम से (एस.डी.पी ) डोनेट कर पेशेंट के प्राणों की रक्षा की।कांस्टेबल उमेश गिरी ने जानकारी दी की 59 दिनों से उनका सावन का उपवास चल रहा था और फलाहार पर थे। जैसे ही उन्हें सीनियर से (एस.डी.पी) डोनेशन की जानकारी मिली तो तुरंत खिचड़ी से उपवास तोड़कर (एस.डी.पी) डोनेट करने के लिए दून अस्पताल पहुंचे। कहा की पुलिस में भर्ती होने से पूर्व से ही निरंतर रक्तदान करते आ रहे है और यह उनका पहला एस.डी.पी डोनेशन है । कहा की रक्तदान करने से उन्हें कभी भी कोई कमजोरी महसूस नहीं हुई और ना ही एस.डी.पी डोनेट करने से किसी प्रकार की कमजोरी महसूस हुई तथा एस.डी.पी डोनेशन के बाद उन्होंने अपनी वर्दी का फ़र्ज़ निभाया। कहा की रक्तदान एवं मानवीय कार्यों के लिए कोतवाल राजेश शाह एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी उनके प्रेरणा स्रोत है और राजीव शर्मा निजी विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल एवं रक्तपुरुष दलजीत सिंह से भी रक्तदान के लिए प्रेरणा मिली है। कहा की स्वैच्छिक रक्तदान से हम दूसरों को जीवन दान ही नहीं देते अपितु स्वयं को भी कई प्रकार की बिमारियों से बचाते है। वहीँ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने कांस्टेबल उमेश गिरी को कर्तव्यनिष्ठता के साथ साथ समर्पण भाव से मानवता का धर्म निभाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस प्रकार के मानवीय कार्य अन्य जवानों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होंगे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *