ऋतु भूषण खंडूड़ी ने की कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के कार्यों की सराहना

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण ने कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा बाढ़ आपदा पीड़ितों के लिए किये गए कार्यों के लिए सरहाना की। एक कार्यक्रम से लौटते हुए विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार काशीरामपुर तल्ला स्थित कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के कार्यालय में पहुंची। जहाँ उन्होंने समिति के सदस्यों से वार्ता की तथा बाढ़ आपदा पीड़ितों के लिए किये गए कार्यों के लिए सराहना की। पहाड़ी एवं कोटद्वार के आसपास के क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं लगातार बादल फटने की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को डर के साये में जीने को मजबूर कर दिया था। 8 एवं 13 अगस्त 2023 को हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटना ने नदी एवं नालों के तट पर अतिक्रमण कर बसे मकानों को तास के पत्तों की तरह ढह दिया था। जिससे से लोग सड़कों में रहने को मजबूर हो गए। आपदा की घड़ी में प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठनों तथा लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों को भोजन एवं जरुरी सामग्री का सहयोग दिया गया। लगभग सभी सामाजिक संगठनों द्वारा 4 से 5 दिनों तक राहत कार्य किये गए। लेकिन बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” के कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा बाढ़ आपदा पीड़ितों को लगातार 15 दिनों तक तीनो पहर का निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई।

जिसमे कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा शुरुवात के एक सप्ताह तक समिति के सदस्यों के निजी आर्थिक सहयोग से तीनो पहर के निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। समिति के कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ,जयदेव भूमि फाउंडेशन , महिला पंतञ्जलि योग समिति कोटद्वार ,लायंस डयनमिक क्लब , श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट्स ऑफ़ लिविंग , आधारशिला रक्तदान समूह , माँ कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोटद्वार,  बालभारती पब्लिक स्कूल, देवभूमि कीर्तन मंडली,समाज सेवी नम्रता कण्डारी, पूर्व सैनिक मनोज नेगी , विवेक डबराल , स्टेशन अधीक्षक कमल नेगी ,डॉ. घनानंद शर्मा आदि ने आपदा पीड़ितों के लिए सहयोग किया।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *