कोहली होंगे द्वारीखाल के खण्ड विकास अधिकारी

 

◆ जयकृत सिंह बिष्ट बने खंड विकास अधिकारी दुगड्डा

◆ विद्यादत्त रतूड़ी बने सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल

कोटद्वार। विकास खण्ड द्वारीखाल में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत जयकृत सिंह बिष्ट का स्थानान्तरण खण्ड विकास अधिकारी दुगड्डा होने पर उन्हें एक समारोह में विदाई दी गयी। उनके स्थान पर खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल से स्थानांतरित होकर आए हरेंद्र कोहली ने कार्यभार ग्रहण किया है।
विकास खंड मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने जयकृत सिंह बिष्ट को एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व व्यवहार कुशल प्रशासक बताते उन्हें शाल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। बिष्ट का स्थानांतरण खंड विकास कार्यालय दुगड्डा में इसी पद पर हुआ है। विकास खंड कल्जीखाल से स्थानांतरित होकर आए हरेन्द्र कोहली ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल में कार्यभार ग्रहण किया। वहीं विकास खंड जयहरीखाल से स्थानांतरित होकर आए सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी ने भी खंड विकास कार्यालय द्वारीखाल में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने कार्यभार ग्रहण करने वाले दोनो अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर नवनियुक्त खण्ड विकास अधिकारी हरेंद्र कोहली ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से विकास कार्यो में अपेक्षित सहयोग देने की बात कही।
विदाई कार्यक्रम का संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह रावत ने किया। विदाई समारोह में पशु चिकित्साधिकारी उमेश भट्ट, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता केदारदत्त कण्डवाल, प्रशासनिक अधिकारी कुमलेश बलोधी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयदीप रावत, वरिष्ठ सहायक मनोज थपलियाल सहित विकास खण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts

हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *