टिहरी: उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित हरेला पर्व पखवाड़े के तहत श्री गुरु रामराय इण्टर कालेज भाऊवाला देहरादून में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरेला पर्व की महत्वता व पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन तथा पौधों की महत्व के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर राइका मरोड़ा सकलाना में कार्यरत शिक्षक प्रसिद्ध पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को भी आमंत्रित किया गया था
और पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से कार्य कर रहे और मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान चलाकर प्रदेश के जन जन व विद्यालयों में अध्ययन छात्र छत्राओं को जागरूकता का संदेश देनेवाले वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को विद्यालय के प्रधानाचार्या दमयंती परदिंयाल ने फूलो का गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर हरेला सम्मान से सह सम्मान सम्मानित किया।
प्राध्यानाचार्या दमयंती परदिंयाल ने कहा उत्तराखंड में वृक्षमित्र डॉ सोनी ने जो महानिदेशक व निदेशक शिक्षा के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय के लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) का आदेश भेजे हैं उससे छात्रों में पेड़ पौधों के प्रति लगाव होगा और वे उनका संरक्षण करेंगे।
डॉ सोनी का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसीय हैं। वृक्षमित्र डॉ सोनी ने कहा अपने यादगार पलो पर एक पौधा इस धरती को उपहार में दें वही हमारी इस प्रकृत की सच्ची सेवा होगी।
इस अवसर पर एसीएफ अनिल रावत, रेंजर जितेंद्र गुसाईं, चंद्रप्रभा वर्मा, रिटायर्ड चीफ जनरल ओएनजीसी, उर्मिला चौखियाल, परमजीत कौर, यशपाल नेगी, पीटीए अध्यक्ष उदल सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश टम्टा, योगेश मेलकानी, मनोज पंत, हरेंद्र नेगी, नीरजा सैनी, सुमित लाल, अनुज रतूड़ी, नरेश थपलियाल आदि उपस्थित थे।