मणिपुर की बेहद शर्मनाक घटना से विश्व में देश की छवि हुई धूमिल : जसवीर राणा

◆ अधिवक्ता राणा बोले मणिपुर में सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं

कोटद्वार(पहाड़ की वाणी)। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे विश्व में देश की छवि को खराब कर दिया है। इस घटना को इतने दिन बीत जाने के बाद अभी तक सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई है। इसलिए सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री व अधिवक्ता जसवीर राणा ने एक बयान जारी कर कहा कि मणिपुर मे महिलाओं के साथ हुये अमानवीय व्यवहार से देश मे ही नही अपितु पूरे विश्व मे देश की छवि धूमिल हुई है। उधर इतनी बड़ी घटना के बाद भाजपा महिला सांसदो के साथ साथ सरकार मुंह पर पट्टी लगाए बैठी है।

राणा ने कहा कि मणिपुर पिछले बयासी दिनों से भी अधिक दिनों से जल रहा है इधर डबल इंजन की सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है। मणिपुर के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां सरकार फेल हो चुकी है और उसे सत्ता मे रहने का कोई अधिकार नही है।

अधिवक्ता जसवीर राणा ने कहा कि मणिपुर में यह शर्मशार करने वाली यह घटना चार जून को हुई। जीरो एफआईआर अट्ठारह जून को हुई व नियमित एफआईआर इक्कीस जून को हुई। सत्तरह दिन बाद घटना का एक वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा खानापूर्ती करते हुए मात्र एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जिससे साफ जाहिर है कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री जो कि गृहमंत्री भी है वह पद पर बने रहने का अधिकार खो चुके हैं।

अधिवक्ता राणा ने घटना में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों व अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर उन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज कर कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *