20 सितंबर को होगा सम्पूर्ण कोटद्वार बंद एवं चक्काजाम

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति ने “कोटद्वार बचाओ पुराना वैभव लौटाओ” के नारे के साथ 20 सितम्बर 2023 को सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र बंद एवं चक्काजाम की घोषणा की है। समिति के संयोजक नागेंद्र उनियाल ने कहा की समिति की माँग अंग्रेजों के ज़माने में स्वीकृत कंडी रोड-कोटद्वार- लालढांग एवं कोटद्वार- रामनगर बस सेवा की बहाली,लालढांग,सनेह, पखरो कालागढ़ वन रेंजों को पूर्व की भांति पार्कों को बफर जॉन से बहार किये जाने,कोटद्वार से दिल्ली के लिए पूर्व में संचालित होने मसूरी एक्सप्रेस को भरत जन्म भूमि कण्वाश्रम एक्सप्रेस के नाम से पुनः बहाली, कोटद्वार सीवर ट्रीटमेंट , कोटद्वार मुक्तिधाम एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट कूड़ा डम्पिंग जोन से मुक्ति को लेकर बंद एवं चक्का जाम किया जा रहा है। जिसमे स्कूल,कॉलेज से लेकर सम्पूर्ण बाजार बंद रहेगा। जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सभी शिक्षण संस्थानों को खुले रखने के निर्देश जारी किये है। समिति द्वारा मालवीय उद्यान में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जिसमे कै० पी.एल खंतवाल,गोविंद डंडरियाल,चंद्रप्रकाश नैथानी,प्रवेश नवानी एवं राजेंद्र प्रसाद पंत ने उक्त मांगो को लेकर नारे बाजी की। साथ ही समिति संयोजक ने आम जनमानस से लेकर व्यापारियों से कोटद्वार के विकास के लिए बंद एवं चक्का जाम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *