◆ राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में उद्यमिता विषय पर कार्यशाला हुई आयोजित
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल व महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा के संयुक्त तत्वधान में महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय एवं कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा उद्यमिता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं को उद्यमिता की विस्तृत जानकारी देकर उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया गया।
मंगलवार को उद्यमिता विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके द्विवेदी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में महाविद्यालय जयहरीखाल व महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा के (उद्यमिता) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा (पौड़ी) के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. कोविंद कुमार द्वारा उद्यमिता विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को उद्यमी बनने की आवश्कता है। इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी व रोजगार का सृजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पंकज कुमार एवं डॉ. वरुण कुमार ने कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए एक अलग सोच, नवाचार, नेतृत्व, क्षमता, नियंत्रण व कुशल प्रशासक की योग्यताएं होनी आवश्यक है तथा देश का युवा अपनी उद्यमिता क्षमताओं को विकसित कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है।
इस मौके पर कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ. मौहम्मद शहजाद द्वारा उद्यमी बनने के लिए सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।
कार्यशाला का संचालन डॉ शुभम काला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।