संदीप बिष्ट
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूडी भूषण ने विधानसभा भवन देहरादून में गैरसैंण विकास परिषद बोर्ड की बैठक ली। उक्त बैठक में गैरसैंण के विकास को लेकर गहन चिंतन मंथन हुआ तथा साथ ही 5-6जून को होने वाले बाल विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विकास परिषद के अधिकारियों को जरूरी सुझाव के साथ योजनाओं पर ध्यान देने और कार्य करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा की योजनाओं द्वारा होने वाले कार्य जनता को दिखने भी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने विभागो को पत्र जारी करते हुए कहा की गैरसैंण के विकास कार्यों तथा बजट के लिए विकास परिषद से सलाह लें। जिला पंचायत की बैठकों ,चिंतन शिविर और विद्यालयों के भ्रमण कार्यक्रमों को गैरसैंण विधानसभा परिसर में करने का सुझाव दिया। गैरसैंण के विकास के लिए स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने पर जोर तथा पर्यटन संबंधी गतिविधियों, स्थानीय उद्योगों का विकास, स्थानीय उत्पादों की प्रशंसा और बिक्री के माध्यम से आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
इस दौरान विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल , मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा,सिंचाई सचिव एच ०सी सेमवाल, अपर सचिव ऊर्जा अहमद इकबाल,एएई आरडब्ल्यूडी जैनेंद्र, ईओ गैरसैंण हेमंत कुमार गुप्ता, ईई जल संस्थान अरुण प्रताप सिंह, सीबी यूपीसीएल एम आर आर्य, एस.ई कर्णप्रयाग यूपीसीएल आर आर सिंह, बीडीओ गैरसैंण बिलेश्वर पंत,ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट आदि मौजूद रहे।
puja in parmarth Niketan मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये परमार्थ निकेतन गंगा तट पर विशेष पूजा –
puja in parmarth Niketan उत्तराखंड, अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना एक दर्दनाक हादसा है, जिसने पूरे पहाड़ को दहला दिया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने इस…