संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया। शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को स्मरण करते हुए विद्यायल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों व शिक्षकों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यायल की प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। प्रधानाचार्या ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों को समाज में अग्रणी, निष्पक्षता और शानदार आचरण का प्रणेता बताया। प्रधानाचार्या ने डॉ राधाकृष्ण से संबंधित कई रोचक जानकारी से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने भी सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। विधालय में सभी छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों को अपना आदर्श बताते हुए शिक्षक की भूमिका को भविष्य की सफलता का सूत्र का माना। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र छात्राएं और कुछ पूर्व छात्र छात्राएं भी मौजूद रहीं।
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…