सत्यापन न कराने वाले ठेकेदारों और मकान मालिकों पर होगी कढ़ी कार्यवाही : थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल

संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर बाहरी लोगों का सत्यापन करने को लेकर निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल द्वारा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीम बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए स्थानीय गांवो में जाकर मौके पर ही किरायदारों और मजदूरों को खंगाला रही है। थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने जानकारी दी कि सुरक्षा के दृष्टि से बाहरी क्षेत्रों से आये मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। जिससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो का पुलिस द्वारा समय से चिन्हीकरण किया जा सकेगा और उनपर कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। थानाध्यक्ष द्वाने कहा की जिन मकान मालिकों और ठेकेदारों के द्वारा अपने किरायेदारों और मजदूरों का सत्यापन अभी तक नही कराया गया है वह जल्द ही थाना कार्यालय रिखणीखाल में आकर सत्यापन करवा ले। कहा कि यदि कोई मकान मालिक और ठेकेदार सत्यापन की कार्यवाही में विलम्ब करता है तो ऐसे मकान मालिक और ठेकेदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रिखणीखाल क्षेत्र में चलाये गए सत्यापन अभियान में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी , हेड कॉन्स्टेबल सुशील, सुरजीत,राजेश कपूर आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *