संदीप बिष्ट
घनसाली। मृदभाषी , मिलनसार , लोकप्रिय , कर्तव्यनिष्ठ एवं वरिष्ठ समाज सेवी सोहन लाल पुत्र हीरा लाल ग्राम थार्ती पट्टी नैलचामी, भिलंगना ,टिहरी गढवाल अब हमारे बीच नही रहे।18 जूलाई 2023 को मात्र 46 वर्ष की उम्र में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट मे उन्होंने अन्तिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। वह अपने पीछे बूढ़े माता-पिता , पत्नी तथा 12 एवं 8 वर्ष के दो पुत्रों को छोड़ गए। वह 26 वर्षों से निरंतर सामाजिक कार्यों में लगे हुए थे तथा परिधि संस्था के अध्यक्ष थे। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे तथा देहरादून बंजारावाला में निज निवास में रहकर अपना ईलाज करा रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से पुरे भिलंगना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है तथा परिवार को सांतवना देने के लिए उनके घर पर लोगो की भीड़ लगी हुई है। सोहन लाल के साथी सुरेश शाह का कहना है की उन्होंने कभी भी सोहन लाल को गुस्सा होते नहीं देखा। वह समझदार , मृदभाषी , मिलनसार ,कर्तव्यनिष्ठ और सबके दुखों को अपना दुःख समझ कर कार्य करने वाले इंसान थे। उन्होंने क्षेत्र के अनगिनत लोगो के लिए कार्य किये परंतु कभी भी उसको उजागर नहीं किया। वह कथनी से करनी में ज्यादा विश्वास रखने वाले शख्स थे। कहा की उन्हें तो यह विश्वास ही नहीं हो रहा है की अब सोहन लाल हमारे बीच नहीं है। साथ ही जानकारी दी की क्षेत्र से विभिन्न विभागों एवं मातृशक्ति की लगातार कॉलें आ रही है जिसमे सभी अपना अपना दुःख प्रकट कर रहे है
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…