ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया श्री रामलीला मंचन का उद्घाटन

संदीप बिष्ट
देहरादून। देहरादून स्थित क्लेमेंट टाउन में श्री शिव रघुनाथ मंदिर में जय श्री रामलीला कमेटी क्लेमेंटटाउन द्वारा आयोजित तृतीय रामलीला का भव्य मंचन हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष ने रामलीला मंचन का उद्घाटन करते हुए कहा कि , “रामलीला का मंचन केवल एक सांस्कृतिक व धार्मीक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का मार्गदर्शन करती है। रामायण के पात्रों के माध्यम से हमें सिखाया जाता है कि किस प्रकार नैतिकता, सत्य और धर्म का पालन कर मनुष्य मर्यादा पुरुषोत्तम बन सकता है ।
कहा की “रामलीला हमें न केवल धार्मिकता का पाठ पढ़ाती है, बल्कि यह हमारे समाज में सामूहिकता, प्रेम और सद्भावना का संदेश भी देती है। रामायण में निहित शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी कि सदियों पहले थीं। हमें अपने समाज में इस संदेश को प्रचारित -प्रसारित करने की आवश्यकता है।” साथ ही कहा कि“आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक करने के साथ ही रामायण के पात्रों के जीवन से प्रेरणा लेने की सदैव आवश्यकता रही है। रामलीला जैसे आयोजनों के माध्यम से हम समाज को एतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ सकते हैं। यह हम सबका कर्तव्य है , कि हम अपनी सांस्कृतिक,धार्मिक व पौराणिक ग्रन्थों को संरक्षित करें और इसकी उपयोगिता को अगली पीढ़ी को स्थानान्तरित भी करें। ऋतु खण्डूडी ने “जय श्री रामलीला कमेटी का प्रयासों की सरहाना की। कहा कि जय श्री रामलीला कमेटी की मेहनत और समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। सभी से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी धार्मिक व सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहें।”
इस दौरान महेश पांडे, कंचन ठाकुर अध्यक्ष रामलीला समिति, राजेश मित्तल, हर्षमानी जुयाल, संतोष गोयल, मनमोहन रावत, मोहन जोशी, मोहन जोशी, मदन पोखरियाल, विजय पाल ,ज्योति प्रसाद कोठारी,सतीश पंत,रमेश भंडारी, तुलसी गोयल, जय सिंह गोयल,मुकेश राठौर, कृष्णा मोहन जोशी एवं मनवर सिंह रावत मौजूद रहे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *