पौड़ी गढवाल पुलिस कप्तान पौड़ी ने सर्दी से बचने के लिए ग्राम पहरियों को वर्दी जैकेट की वितरित

पौड़ी गढवाल:एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा आज पुलिस लाइन पौड़ी में कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की।उक्त बैठक में उनके द्वारा ग्राम प्रहरियों की समस्या जानी गयी व आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी ग्राम प्रहरियों के कल्याण हेतु लगातार कार्य किये जायेंगे।

एसएसपी पौड़ी द्वारा जनपद के विभिन्न थानों के ग्राम प्रहरियों को कड़ाके की ठंड में वर्दी जैकेट वितरित करने के बाद आज थाना पौड़ी के ग्राम प्रहरियों को सर्दी से बचने के लिए वर्दी जैकेट वितरित कर नए साल का तोहफा दिया है।

 

पौड़ी गढवाल: पुलिस कप्तान से नए साल का तोहफा पाकर ग्राम प्रहरियों के चेहरे खुशी से चमक उठे।इसी के साथ एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस के अभिन्न अंग, गाँव की हर गतिविधियों पर नजर रखें,व साथ ही गांव की सूचनाओं को पुलिस से साझा करें।

पौड़ी गढवाल:

उनके द्वारा गांवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये गाँवों में ग्राम प्रहरियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्राम प्रहरी गाँवों में पुलिस के आँख व कान है

यह भी पढ़े:मतगणना स्थल का प्लान तैयार करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः जिला निर्वाचन अधिकारी

पौड़ी गढवाल: अतः गाँवों में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरन्त ही अपने थाने पर दें।

प्रत्येक ग्राम प्रहरी को रजिस्टर बनाने जिसमें गांव से सम्बन्धित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली, कबाडी, फकीर, भिखारी आदि की जानकारी व गांव में घटित अपराध आदि की सूचना अंकित कर अपने बीट पुलिस अधिकारी या सम्बन्धित थाने को देने हेतु प्रेरित किया गया।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *